How To Increase Internet Speed Tricks Hacks Booster Check इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में सहायक ५ टिप्स :-
१) अपनी वास्तिविक डाउनलोड स्पीड को जानना :-
सभी कनेक्शन अपनी स्पीड Mb per second में देते है। और डाउनलोड के समय कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन स्पीड को MB per सेकंड में दिखाता है। यहाँ Mb में जो b है वह बिट को प्रदर्शित (represent) करता है MB का B Byte को प्रदर्शित करता है। 8 bit में 1 Byte होता है. अतः अगर कंपनी 2Mbps का कनेक्शन देती है तो आपकी डाउनलोड स्पीड 2Mb /8 = 0.25MBps = 256KBps आयेगी।२) अपनी डाउनलोड स्पीड को चेक करना:-
इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड चेक करने के लिए इस समय इंटरनेट बहुत से फ्री टूल्स उपलब्ध है। इनमे से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेबसाइट www.speedtest.net है। इस वेबसाइट पर आप अपनी इंटरनेट स्पीड चेक केर सकते है। इस इस वेबसाइट पर कई सर्वर्स (servers) से स्पीड चेक कर सकते है।
३) अपनी टेम्पेररी फाइलों को डिलीट करना :-
Steps :-
a) window + R key दबाये
b) %temp% टाइप करें और Enter key दबायें
c) सभी फाइल्स को डिलीट कर दे
४) रिमूव Add-ones :-
कुछ वेबसाइट आपके ब्रोउज़र में अडोनेस इनस्टॉल कर देती है। add-ons आपके इंटरनेट स्पीड को काम कर देते है।ब्रोउज़र से add-ones को हटाने का तरीका :-
a) Go to setting using menu bar
b) Click on extensions and remove all add-ones







0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें