How To Improve Spoken English
इंग्लिश बोलना सीखने के उपाय :-
हेलो देस्तो आज हम आपको इस वीडियो में बताएँगे की आप इंग्लिश बोलना कैसे सीख सकते है।
वर्तमान समय में में इंग्लिश बोलना बेहद जरुरी हो गया हैं जिन लोगों को इंग्लिश बोलना नहीं आता है उन्हें हीन भावना से देखा जाता है। जिसके कारण कई बार ऐसे व्यक्ति आत्म विश्वास की कमी महसूस करते हैं |
इंग्लिश सीखने के लिए कोई जादू की छड़ी से नहीं है जिसे आप इसे १५ या २० दिन में सीख सके | इसके लिए आपको अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन करने पड़ेंगे | हम कई बार विज्ञापन पढ़ते हैं कि इंग्लिश सीखे मात्र 30 दिनों में, | यह सब टैग लाइने पढ़ने और सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं इसके साथ आपके दिल को शांति भी देती हैं | लेकिन इंग्लिश एक भाषा हैं। और किसी भी भाषा को कोई भी ना तो चुटकियों मे सीख सकता हैं और ना ही यह इतनी कठिन हैं कि इसे कभी सीखा ही न जा सके |
टिप्स-1 इंग्लिश से डरना बंद करे :
किसी भी चीज को सीखने के लिए आपको मानसिक रूप से तैयार होने कि ज़रुरत है। अगर आप अपने ऊपर भरोसा करेंगे तो आप इंग्लिश क्या चीज है आप जो चाहे वह सीख सकते है। इसलिए अपने अंदर के भय को निकाल कर आप इंग्लिश सीखने का मन बनाये |
टिप्स -२ इंग्लिश से अपना सम्पर्क बढ़ाये :
अगर आपका कोई मित्र या सम्बन्धी इंग्लिश बोलना जानता है या इंग्लिश बोलना सीख रहा है तो उसके साथ रहे। इंग्लिश के न्यूज़ पेपर, कॉमिक्स, नोवेल्स आदि पढ़ने कि प्रयास करें। अगर आपकी इंग्लिश अधिक कमजोर है तो पाहिले उस न्यूज़ को हिंदी में पढ़े बाद में उसी न्यूज़ को इंग्लिश में पढ़े। यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप डिक्सनरी एप्लीकेशन का भी प्रयोग, शब्द कि हिंदी जानने के लिए कर सकते है।
टिप्स -३ अपने शब्दकोश में वृद्धि करें :
किसी छोटे क्लास के स्टूडेंट इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट कि EVS की किताब में से आस- पास की एवम दैनिक प्रयोग की चीजों का नाम इंग्लिश में नोट कर ले और जहा तक संभव हो इन बस्तुओ का नाम इंग्लिश में ही ले जैसे चम्मच को स्पून, कुर्सी को चेयर बोलें इससे आपके शब्द कोष में वृध्दि होगी और साथ ही साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा |
टिप्स ४ कार्टून चैनल को इंग्लिश देखें :
कार्टून चैनल छोटे बच्चों के लिये होते है। जिसके कारण कार्टून की इंग्लिश बहुत सरल और समझने मे आसान होती हैं इसके आलावा आप न्यूज़ चैनल और इंग्लिश मूवीज भी देख सकते है। जिन मूवीज मे इंग्लिश लाइन (subtitle) चलती हैं उसे देखे इससे भी इंग्लिश समझने मे आसानी होती हैं |
टिप्स ५ मिरर / आईने का प्रयोग :
अगर आपके पास आपके पास इंग्लिश बोलने का अभ्यास करने लिए कोई साथी नहीं है तो है तो आप अपने आपको को आईने मे देखकर इंग्लिश मे बात करे। इसके आलावा जब भी आप कस्टमर केयर में बात करें तो इंग्लिश में करने की कोशिश करें | धीरे-धीरे अपनी आदत बढ़ाये और अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से इंग्लिश में बात करें |
टिप्स ६ ग्रामर (Grammer) पर दे :
इंग्लिश बोलते वक्त ग्रामर एवं उनके रूल्स में ना फंसे यह रूल्स आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं जिसके कारण आपका एकाग्रता (कंसंट्रेशन) ख़राब होता हैं। जैसे जैसे आप इंग्लिश सीखते जायेंगे ग्रामर अपने ढीक जाएगी | इंग्लिश बोलने के लिए ग्रामर का विशेष ज्ञान होना जरुरी नहीं हैं |
टिप्स ७ सोशल मीडिआ का उपयोग :
अगर आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सऐप, फेसबुक , ट्विटर अथ्वा hike पर चैट करते है तो आप अपने दोस्तों से इंग्लिश में चैट करें क्यूंकि यहाँ आपको अपने दोस्तों से के साथ हेज़ीटेशन महसूस नहीं होगी। और आप आसानी से प्रेक्टिस कर सकते हैं |
टिप्स ८ टाइम लाइन न बनाये :
हम जानते है की आप जल्दी से जल्दी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं। लेकिन हर चीज में वक्त लगता हैं आपको इंग्लिश स्पोकन में एक्सपर्ट बनने के लिए इंतज़ार करना होगा जैसे एक दिन मे तैरना नहीं सीखा जा सकता। अभ्यास से एक तैराक बड़ी से बड़ी नदी पार कर सकता है उसी प्रकार आप उसकी प्रेक्टिस से इंग्लिश बोलना सीख सकते है।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें