How to get rid of underarm sweat body odour smelly feet home remedies for sweating in hindi पसीने की बदबू से मिनटों में छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय

How to get rid of underarm sweat  body odour smelly feet home remedies for sweating in hindi

पसीने की बदबू से मिनटों में छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू  उपाय

गर्मियों में पसीने के कारण और सर्दियों में हाइजीन में कमी के कारण पसीने में बदबू आना एक बहुत ही आम समस्या है जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते है जिनसे पैसे के खर्च के आलावा कई साइड इफ़ेक्ट भी सामने आते है आप इस विडियो में बताये गए कुछ बहुत ही साधारण घरेलू तरीकों से पसीने की दुर्गंध से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
How to get rid of underarm sweat  body odour smelly feet home remedies for sweating in hindi

फिटकरी

पसीने में बदबू आने के मुख्या कारण बेक्टीरिया होता है और फिटकरी में कीटाणुओं को मारने के गुण होते है एक बाल्टी पानी में  केवल एक चुटकी फिटकरी का चूर्ण मिलाएं फिर इस पानी से नहा लें इससे आपके पसीने में बदबू नही आयेगी किन्तु ध्यान रखें कि यदि आपने अधिक  फिटकरी प्रयोग की तो त्वचा पर खुश्की भी हो सकती है।

सिरका (वेनेगर)

सिरका जिसे इंग्लिश में वेनेगर कहते है अपने कीटाणुओं को मारने के गुणों के कारण अचार बनाने में लम्बे समय से प्रयोग किया जाता रहा है पसीने की बदबू को दूर भगाने के लिए नहाने के पानी में एक चम्मच वेनेगर डालकर नहाने से भी पसीने से बदबू नहीं आती है।

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबल लें फिर इस पानी से स्नान कर लें इससे आपके शरीर से पसीने की बदबू का नामोनिशान हट जायेगा साथ इससे स्किन में होने इन्फेक्शन जैसे की मुहासें आदि भी नहीं होंगें आप नीम के पानी से एक दिन छोड़कर नहा सकते है

पुदीने के पत्ते

जिस प्रकार आपने नीम की पतियों को उबालकर उसका पानी नहाने के पानी में मिलाकर प्रयोग किया था उसी प्रकार आप पुदीने की पत्तियों का भी प्रयोग कर सकते है इससे आपकी ना सिर्फ  पसीने की बदबू दूर होगी बल्कि आपका पुदीने की पत्तियों की महक से आपका मूड भी अच्छा और तनावमुक्त रहेगा।

नीबू

पसीने में बद्बू के आलावा गर्मी और प्रदुषण के कारण अक्सर हमारे अंडरआर्म काले पड़ जाते हैं जिससे छुटकारा पाने के लिए आप रूई की मदद से नीबू के रस को अपने अंडरआर्म में लगाएं या फिर नींबू के एक टुकड़े को उसपर रगड़ें। इससे आपको पसीने की बदबू और अंडरआर्म के कालेपन दोनों से छुटकारा मिलेगा
Share on Google Plus

About Home Remedies for Health Problems in Hindi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें