Home Remedies for Cold in Hindi language Ayurveda Tips कफ और जुकाम के लिए आयुर्वेदिक नुश्खे हिंदी में

Home Remedies for Cold in Hindi language Ayurveda Tips 
   कफ और जुकाम के लिए आयुर्वेदिक नुश्खे हिंदी में

सर्दियों में कफ और जुकाम की समस्या बहुत ज्यादा होती है अगर एक हफ्ते से अधिक खांसी और कफ की दिक्कत है तो डॉक्टरी इलाज अवश्य करवायें है लेकिन शुरुआत में आप इन घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से आसानी से आराम मिल जायेगा।
Home Remedies for Cold in Hindi language Ayurveda Tips


टिप्स -१ पानी और लिक्व‌िड डाइट लें
जुकाम और कफ में आराम के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें लेने में फायदेमंद हैं। ऐसे में गर्म पानी, सूप आदि का सेवन कफ ढीला करने में मदद करता है। वहीं कैफीन और एल्कोहल का सेवन न करें क्योंकि इससे यूरीन अधिक पैदा होता है और शरीर का पानी कम हो जाता है।
पानी और लिक्व‌िड डाइट लें home remedies for cold


टिप्स 2 अरोमा स्टीम
भाप लेने से कफ में बहुत आराम मिलता है लेकिन अगर भाप के पानी में यूकोलिप्टस के तेल या पेपरमेंट ऑयल की दो बूंद डाल लें तो इससे कफ की जकड़न तेजी से खुल जाती है। अगर आपको यूकोलिप्टस के तेल या पेपरमेंट ऑयल नहीं मिल पा रहा है तो आप इसकी जगह थोड़ी सी मात्रा में vicks vaporub का भी प्रयोग कर सकते है

aroma steam for cough home remedies


टिप्स ३ स्पाइसी डाइट
बहुत ठंड और कफ से जकड़न की राहत के लिए मिले और मसाले से भरपूर डाइट में भी फायदेमंद हो सकती है। इस दौरान मीट, डेयरी उत्पाद और तले हुए भोजन से जहा तक संभव हो दूरी बनायें रखें।


spicy food for cough


टिप्स 4 लहसुन और शहद
तीन से चार लहसुन के जवे लें, उनके बारीक काट लें और शहद में मिलाएं। दिन में दो बार एक चम्मच इस मिश्रण का सेवन रोज करें। इसके आलावा आप तीन से चार लहसुन के जवे को तबे पर भूज कर भी खा सकते है इससे आपको सर्दी से आराम मिलेगा
 लहसुन और शहद


टिप्स 5 मुलहठी चूर्ण

सूखी खाँसी में दो कप पानी में आधा चम्मच मुलहठी चूर्ण डालकर उबालें। जब पानी आधा कप बचे तब उतारकर ठंडा करके छान लें। इसे सोते समय पीने से 4-5 दिन में अंदर जमा हुआ कफ ढीला होकर निकल जाता है और खाँसी में आराम हो जाता है।
मुलहठी चूर्ण
Share on Google Plus

About Home remedies Pregnancy tips in hindi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें