5 Benefits of Lemon in Hindi
नींबू के 5 फायदे
पहला फायदा :-
यदि आप बदहज्मी , डायरिया, दिल की जलन, डकार और आदि के रोगों से पीड़ित है तो नींबू की कुछ बूंदे गरम पानी में मिलाएं पिएं। इनसे आपको इन रोगों से छुटकारा मिलता है और साथ ही आपकी रोग-प्रतिरोधी क्षमता भी बड़ती है।
दूसरा फायदा :-
नीबू एक बहुत लाभदायक प्राकृतिक एंटीसेप्टिपक भी होता है जिसके प्रयोग से आप स्किोन की समस्यों से छुटकारा पा सकते है। जैसे की आप चेहरे के दाग – धब्बों, ब्लैरकहेड, पिंपल, ऑयली स्किन एंव झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते है तो नीबू के रस को कच्चे दूध में मिला कर आपने फेस पर लगाएं
तीसरा फायदा :-
नीबू पाचन क्रिया को सुधारने में बहुत प्रभवाशाली एंव लाभदायक होता है कहते हैं ना कि पेट खुश तो सब खुश। एक अच्छी पाचन क्रिया आपको खुश हेल्दी रखती है परन्तु एक बेकार पाचन क्रिया शरीर में अनेक परेशानियों को जन्म देती है। नींबू पानी आपके शरीर से अनावश्यक तत्वों को बाहर निकालता है और साथ ही पित्त के निर्माण में भी मददगार होता है ।
चौथा फायदा :-
होठों को खूबसूरत बनाए रखने में नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है। जो सूखे और फटे होंठ पर इस प्रकार असर करता है आपके होंठों पर नमी बरकरार रहती है और साथ आपके होंठ खूबसूरत दिखने लगते है। इस का प्रयोग आप चाहें तो मिल्क क्रीम और शहद में नींबू का रस मिलाकर प्राकृतिक लिप बाम भी बनना कर भी कर सकते हैं।
पाँचवा फयदा :-
यदि आपके मसूडों में दर्द हो रहा हो या मसूडों से खून बह रहा हो तो उस जगह पर नींबू का रस लगाइये जिस जगह दर्द हो रहा हो या खून बह रहा हो तो नींबू का रस दर्द व खून बहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और साथ ही मुंह की बदबू से भी ख़तम हो जाएगा।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें