How To Get Fair Skin Tips For Glowing Home Remedies Yoga Clear Face Pack
चमकदार त्वचा के पाने के तरीके
आज के समय में चमकती और गोरी त्वचा हर स्त्री और पुरुष पाना चाहता है। बाजार में उपलब्ध क्रीमो में कई बार जल्दी गोरा बनाने के लिए हानिकारक केमिकल्स मिलाये जाते है। लम्बे समय तक प्रयोग करने पर आपकी त्वचा को खराब भी कर सकते है इसलिए आज हम आपको कुछ प्राकृतिक चरेलु उबटनो के बारे में बतायेंगे जिनके प्रयोग से आप बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के चमकती हुयी गोरी त्चचा प्राप्त कर पाएंगे।
Tips 1 हल्दी पैक :-
हल्दी एक प्राकृतिक कीटाणु नाशक होता है त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी बहुत अधिक उपयोगी है। हल्दी का उबटन बनाने के लिए हल्दी और बेसन का प्रयोग करें बेसन की जगह आप आटे का प्रयोग भी कर सकते है। हल्दी में ताजी मलाई,दूध और आटा मिला कर गाढा पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। इससे कुछ दिन के प्रयोग से ही आपका चेहरा निखर जायेगा।
Tips 2 हनी आल्मड स्क्रब :-
बादाम भी रंगत निखारने का काम करता है। रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर स्क्रब करें। इससे चेहरे में मौजूद कीले निकल जाती है और आपके चेहरे पर मुहासे नहीं निकलते।
Tips 3 चंदन :-
चन्दन हमारी त्चचा में ठंडक पहुचाता है गोरी रंगत देने के अलावा चन्दन एलर्जी और पिंपल को भी दूर करता है। पेस्ट बनाने के लिए चंदन पाउडर में 1 चम्मच नींबू और टमाटर का रस मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर सफेद चमक आयेगी।
Tips 4 केसर पैक :-
चेहरे को चमक दर बनाने के लिए केसर का प्रयोग राजा महाराजो के समय से हो रहा है केसर का उबटन बनाने के लिए आपको दही और क्रीम में थोड़ा सा केसर मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें। केसर के इस उबटन के प्रयोग से कुछ दिन में आपकी त्वचा गोरी होने लगेगी।
Tips 5 मसूर दाल पैक :-
मसूर की दाल का पैक भी चेहरे में निखर लता है इसे बनाने के लिए मसूर की दाल का पाउडर लें इसमें अंडे की जर्दी, नीबू का रस व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रोज चेहरे पर लगाएं, सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। इसके कुछ दिनों के प्रयोग से आपको अपनी त्वचा में बदलाव मसहूस होने लगेगा।
About
Home remedies Pregnancy tips in hindi
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें