How To Get A Jobs Government Online Search Part Times Career Opportunities Portal In Hindi
एक अच्छा जॉब कैसे प्राप्त करें
दोस्तों यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे है तो आप का why clear होना चाहिए। इस का अर्थ यह है की आप किस उद्देश्य से job की लिए इंटरव्यू देने जा रहे है।
Tips 1 सम्पूर्ण जानकारी रखे :-
दोस्तों, यदि आप First Time Interview देने जा रहे हैं। तो ये बहुत जरूरी है की आप उस कंपनी के बारे में, कंपनी के Products और कंपनी के Vision, Mission के बारे में कितना जानते। यदि आप कम्पनी के बारे में पूणरूप से जानकारी नहीं है तो पहले कम्पनी की पूणरूप से जानकारी प्राप्त कर ले।
Tips 2 Positive सोच रखें :-
दोस्तों, सफलता और असफलता जीवन के दो पहलु हैं, इसलिए अपने आप को हमेशा Positive रखें, Negative Thinking मन में रखने से कुछ नहीं होगा, किन्तु कोई भी मौका आखिरी मौका नहीं होता।
Tips 3 उचित कपड़ों का प्रयोग करें :-
दोस्तों, अपने सुन्ना तो होगा ही की First Impression is Last Impression, इसी बात को ध्यान में रखकर Interview के दौरान उचित official कपड़े पहन कर जायें बायोटाडा ले जाना ना भूले इन बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है । यदि इंटरव्यू पहली बार हो तो ये बाते बहुत मायने है।
Tips 4 खुशमिजाजी :-
आपका खुशमिजाज होना इंटरव्यू के दौरान के माहौल को काफी खुशनुमा बना देगा। इसके अलावा आपकी मधुर मुस्कान, हाथ मिलाने का तरीका, आँखें भी आपकी पर्सनालिटी का हिस्सा है और इस से आपका इंप्रेशन काफी अच्छा पड़ सकता है।
Tips 5 शिकायत न करें :-
इंटरव्यू में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप कोई नौकरी छोड़कर आए हैं, तो उस ऑर्गनाइजेशन की बुराई बिलकुल भी न करें।
Tips 6 समय से पहले ही पहुंचें:-
इंटरव्यू के वेन्यू पर बिफोर टाइम पहुंचें। हो सके तो आधा घंटा वहां बिताएं ताकि आप उस माहौल में अपने आपको सही तरीके से ढाल सकें और इंटरव्यू के दौरान आप नर्वस न हो। इंटरव्यू समाप्त होने के बाद इंटरव्यू बोर्ड को धन्यवाद कहना न भूलें।
About
Home remedies Pregnancy tips in hindi
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें