How To Get Rid Of Dark Underarms whitening lighten clean armpits  remove blackness make fair कैसे पाएं dark underarms से छुटकारा।


How To Get Rid Of Dark Underarms whitening lighten clean armpits  remove blackness make fair

कैसे पाएं Dark Underarms से छुटकारा। 

 How To Get Rid Of Dark Underarms  कैसे पाएं dark underarms से छुटकारा।

fashion के इस दौर में dark underarms यानि अंधेरे काँख एक ऐसी समस्या है जिसके कारण लड़कियों को सरमींदा होना पड़ता है । जैसे की आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाते है और आप खुल के रहना चाहते है परन्तु आप अपने dark underarms के कारण खुल के रह नहीं पा रहे है क्योकि आपको डर है की  मेरे dark underarms के  कारण मेरी छबी पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े जाये। परन्तु आप निराश न हो आप भी खुल के जी सकते है क्योकि आज आपकी इस समस्या का समाधान हम अपने इस वीडियो में बताएँगे।

Tips 1 आलू  :- 

आलू हल्का अम्लीय है तथा एक प्राकृतिक विरंजन एजेंट के रूप में कार्य करता है।यदि आप नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ आलू  को  underarms पर लगाएं और धीरे-धीरे त्वचा को रगडयें  तो कालापन कम  हो जाएगा। परन्तु 25 से 30 दिन तक नियमित रूप से धोएं।

Tips 2 नींबू :-

शायद आप जानते होंगे की नींबू की में अम्ल होता है इसलिए  नींबू की अम्लता त्वचा की सतह से मृत कोशिकाओं को हटाने, में और काले काँख क्षेत्र यानि dark underarms हल्का तथा साफ करता है। इसलिए एक नींबू का टुकड़ा के साथ अपने underarms रगड़े और दो मिनट के लिए प्रतीक्षा करें, फिर उससे धो लें।क्योकि जलन पैदा हो सकती है।

Tips  3 एलो वेरा :- 

एलोवेरा भी अंधेरे काँख यानि dark underarms के लिए प्राकृतिक घरेलू उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए  एलो वेरा को थोड़ कर उसका द्रव्यी प्रदार्थ यानि  जेल से मालिश करें । क्योकि एलो वेरा जेल के पोषण से आपकी त्वचा को नरम तथा साफ हो जायेंगे।
यदि आप इन टिप्सो का नियमित रूप से पालन करेंगे तो dark underarms की इस समस्या से जरूर छुटकारा पा सकेगें।

Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें