How To Increase Immunity
कैसे बढ़ाएँ रोग प्रतिरोधक क्षमता
शरीर लगातार विभिन्न प्रकार की बीमारियों के वाहक जीवाणुओं के हमले झेलता रहता है। ये हमले नाकाम तभी हो सकते हैं जब हमारे शरीर की हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है। आइए देखते हैं कैसे :
Tips 1 जल :-
यह प्राकृतिक औषधि है। प्रचुर मात्रा में शुद्ध जल के सेवन से शरीर में जमा कई तरह के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है । पानी या तो सामान्य तापमान पर हो या फिर थोड़ा गुनगुना । फ्रिज के पानी के सेवन से बचें।Tips 2 रसदार फल :-
संतरा, मौसमी आदि रसदार फलों में भरपूर मात्रा में खनिज लवण तथा विटामिन सी होता है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आप चाहें तो पूरे फल खाएँ और चाहें तो इनका रस निकालकर सेवन करें। हाँ, रस में शकर या नमक न मिलाएँ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें