How To Keep Happy Husband
पति को कैसे खुश रखने के तरीके।
शादी के बाद पत्नी का पति को खुश रखना एक बहुत एहम बात है और हर पत्नी चाहती है की वो अपने पति को खुश रखे परन्तु ऐसा हो नही पाता जिसके कारण पति भी उनकी इस वजह से उनसे दूर जाने लगते है जिसके कारण तलाक जैसी समस्या उत्पन्न जाती है। परन्तु आज हम इन टिप्सों के मध्यान से बातएंगे की किस प्रकार प्रत्येक पत्नीया अपने को बहुत खुश रख सकती है और एक अच्छी पत्नी भी साबित हो सकती है
टिप्स 1 अपने पति के साथ अच्छे से व्यवहार करना :-
यह बात बहुत एहमियत रखती है की आप अपने पति के साथ कैसा व्यवहार करते है इसलिए ध्यान रहे की उनसे के साथ हमेश अच्छा व्यवहार करें और उन्हें कभी भी दुःख नही न दें हर वक़्त उनके साथ खुश और मजाकि रहना चहिये।
टिप्स 2 हर दिन संपर्क रखिये :-
यह बात भी बहुत एहमियत रखती है की आपके पति हर दिन संपर्क में रहते है या नही रहते है जैसे की आप अपने पति से दूर रहते है यानि आप कोई जॉब करते है या फिर अन्य कार्यों के कारण उनसे दूर रहना पड़ता है। तो ज्याद से ज्याद उनके संपर्क में रहने का प्रयास करें। और उनसे कभी भी झगड़ा न करे जिससे की दोनों के बीच के रिश्तो पर बुरा प्रभाव पड़े।
टिप्स 3 उनकी हर मुसीबत में साथ दे:-
और यह बात भी बहुत एहमियत रखती है की आप अपने पति के साथ हर वक़्त कड़े रहे चाहे वो अच्छा हो या बुरा जिससे की आपके पति कबि अकेलापन महसूस न करे। ऐसा से उनको बहुत खुश महसूस होगी और के आपका यह रिश्ता मजबूत हुगा।
टिप्स 4 शारीरक सम्बन्ध :-
अधिकाशं पुरुष रिलेशन करना पसंद करते है। जब पुरष रिलेशन से वांछित रह जाते है तो उनका स्वभाव में चिड़चडापन आ जाता है अतः पत्नी का कर्तव्ये होता की वह अपने पति को शारीरक रूप से संतुष्ट करें।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें