How To Remove Dark Circles Under Eyes कैसे हटायें आँखो के काले घेरे।

How To Remove Dark Circles Under Eyes

कैसे हटायें आँखो के काले घेरे। 

How To Remove Dark Circles Under Eyes
आज के दौर में युवा और युवतिओं केलिए dark circle under eyes यानि आँखो के नीचे होने वाले काले घेरों को लेकर बहुत ही चिंता का विषय बन गया है क्योकि ये काले घेरे केवल घेरे ही नहीं वल्कि उनकी सुंदरता पर लगे हुए धब्बे से प्रतीत होते है जिसके कारण आपको समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है परन्तु आप निराश न हो क्योकि आज हम आपको इन टिप्सों के माध्यम से बातएंगे की किस प्रकार आँखो के नीचे होने काले घेरो से छुटकारा पा सकता है।

Tips 1 :- भरपूर पानी पिएं। 

हमारे शरीर पानी की कमी से निर्जलीकरण की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण डार्क सर्कल्स होने लगते है। इसलिए प्रतिदिन में कम से कम 12  से 15 गिलास पानी जरूर पिएं।

drinking water for good health
Tips 2 :- कुकुम्बर थैरेपी

खीरे जिसे हम अंग्रेजी में Cucumbers कहते है जिसकी तासीर ठंडी होता है। जो डार्क सर्किल अंडर eye यानि आँखे के नीचे पड़े काले घेरों के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का यूज़ कर सकते है। इस प्रकार आप जल्द ही अपनी इस समस्या से निजात प सकेंगे।

cucumber for remove dark circle under eye
Tips 3 :- हर्बल पैक

50 ग्राम तुलसी, नीम, पुदीने के पत्ते गुलाबजल में मिलाकर पीस लें एंव इस में थोड़ा सा हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट बना लें और इससे काले घेरों पर लगाएं। ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

herbal therapy for get rid of dark circle under eye
Tips 4 :- संतरे या गाजर के रस का जादू।   

संतरे अथवा  गाजर का रस निकालें एंव रूई उसमें भिगो कर कुछ देर तक आंखों पर रख लें। इसके फलस्वरूप  डार्क सर्कल में काफी हद आराम मिलेगा।

orange juice for well health

carrot juice for remove dark circle under eyes
Tips 5 पोषक युक्त आहार लें। 

यदि आप अपने भोजन में दही, सिट्रस फ्रूटस, दालें, हरी-सबिजयां, दूध और अंकुरित अनाज आदि  भी शामिल कर ले।  इसके अलावा अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा कलरफुल फूडस जैसे येलो बेल पेपर, रेड बेल पेपर, टमाटर आदि को सेवन करें।
foods for remove dark circle under eyes

Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें