How To Save Electricity बिजली बचाने के तरीके

How To Save Electricity 

बिजली बचाने के तरीके  

How To Save Electricity   बिजली बचाने के तरीके

यह एक अहम् सवाल हैं। जो हमेशा ही सोचने पर मजबूर कर देता की इस बढ़ते बिजली के बिल की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जाएँ। जिसका सीधा जवाब है की आपको बिजली बचानी पढेगी जिसके लिए आप इस पोस्ट में जानेगें बिजली बचने के तरीके। 

टिप्स 1 :- पुराने बल्ब की जगह LED लगाएं 

बिजली बचाने का सबसे आसान तरीकों यह है की सामान्य बल्ब न लगाकर उसकी की जगह LED बल्ब का प्रयोग करें। यदि LED का इस्तेमाल करते है तो अवश्य प्रतिमाह कम से कम 90% तक बिजली अवश्य बचा लेंगे। LED बल्ब, आम बल्ब की तुलना में 10 गुना ज्यादा समय तक चलता है और यह प्रकृति को भी कोई हानि नहीं पहुँचता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा LED बल्ब का ही उपयोग करें ।

टिप्स 2 :-अधिक वोल्टेज वाले उपकरणों प्रयोग कम करे 

अपने घर में सभी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग उतना ही करें। जितनी उनकी आवशकता हो और ध्यान रखें कि रात को सोते समय सभी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करके सोएं। जैसे की कंप्यूटर, प्रिंटर, T.V, बल्ब और फ्रीजर आदि इससे भी आपको बिजली बचाने में मदद मिलेगी।

टिप्स 3 :- अधिक पावर इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों उपयोग कम से कम करें

अपने घर में उन सभी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कम से कम करे जो ज्यादा बिजली खाते हों जैसे पानी गर्म करने वाला का वाटर हीटर इसकी जगह आप गैस का उपयोग कर सकते है और वॉशिंग में कपडे धोने की जगह यह कार्य आप स्वंय करें इस प्रकार भी आप काफी बिजली बचा सकते है।

never use more power electronic device
टिप्स 4 :- AC को फैन मोड व स्लीप मोड

A.C. का तापमान 22 – 26 के बीच में रखे इससे A.C. कम बिजली खर्च करता है फैन मोड में लगातार चलने से कंप्रेसर बंद हो जाता है जो एयर कंडीशनर का सबसे अधिक बिजली लेने वाला पार्ट  होता है निद्रा लेते समय A.C. स्लीप मोड़ लगाएं इससे बिजली की बचत होती है।
ac only use according to need
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

1 टिप्पणियाँ: