Remove Facial Hair Naturally At Home स्वाभाविक रूप से चेहरे बाल हठाने के गरेलू उपचार

Remove Facial Hair Naturally At Home 

स्वाभाविक रूप से चेहरे बाल हठाने के घरेलू उपचार 

Remove Facial Hair Naturally At Home

चेहरे पर अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती में बांधा डालते हैं। आपके चेहरे पर बालों का आना यानि हार्मोंनस में बदलाव होना या आनुवंशिक गुणों के कारण से भी हो सकती है। पार्लर की मदद से आप अनचाहें बालों से छुटकारा पा सकता है। परन्तु आए दिन पार्लर जाना बहुत महंगा विकल्प हो सकता है। इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे।

टिप्स 1 पपीते से हटाएं अनचाहे बाल :-

पपीते एक ऐसा फल है जो बालों को बढने नहीं देता, सौंदर्य एंव स्वास्थ्य बरकरार रखता है। क्योंकि पपीते में पपेन एंजाइम होता है। जो बालों को बढ़ने से रोकता है। पपीता सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा एंव लाभदायक साबित होता है। इसके लिए थोड़े से पपीते में थोडा सी हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह से इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने फेस व गर्दन पर अच्छे से लगाएं। बाद में इससे पानी से धो लें। इस पेस्ट को 15 से 20 दिनों तक लगाएं। इस प्रकार आपको अपने अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा अवश्य मिल जायेगा।

papaya for get remove face hair
टिप्स 2 मेथी प्रयोग करें :- 

महिलाओं की कई परेशानी जैसे Hirsutism यानि शरीर पर अत्यधिक बाल उगने समस्या को दूर करने के लिए मेथी काफी उपयोगी औषधीय जड़ीबूटी के रूप में कम करती है। इसके लिए मेथी को रोज़ाना रात के समय भिगाकर रख दें एवं सुबह इसका पानी के साथ सेवन करें। त्वचा के बालों को हटाने के लिए इसका स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के पश्चात् एक नरम सूखे कपडे से इस पेस्ट को चेहरे से निकाल दें।

Fenugreek for remove face hair
टिप्स 3 हल्दी और बेसन जादू :-

हल्दी में प्राक्रतिक औषधि होती है जिसमे अनेक लाभदायक एंव प्रभावशाली गुण पाए जाते है परन्तु एक गुण इसमें कूट कूटकर भरा होते हैं सौंदर्य हेतु होता है इसका इस्तेमाल चेहरे को सुन्दर एवं उसे एक नयी चमक देने के लिए किया जाता है क्योंकि हल्दी पूरी तरह से एंटी बैक्टीरियल होती है जो आपकी रंगत को निखारने में सहायता करती हैं और साथ ही चेहरे के बालों को हटाने में भी मददगर होता है। यदि आप इसके साथ बेसन का प्रोयोग करते है तो इसका असर काफी ज़्यादा बढ़ जाता है। इसके लिए बेसन व हल्दी को दूध में मिलकर पेस्ट बनाए और फिर इस पेस्ट को अपने चहेरे लगाएं और अंत में सूख जाने पर इससे गुनगुने पानी से धो लें।

turmeric for skin hair
Gram Flour for remove face hair
टिप्स 4 नींबू और शक्कर :- 

नींबू हमारी स्किन में एक अच्छे फेस क्लीनर की तरह काम करता है और इसको प्राकृतिक ब्लीच भी कहा जाता है जो हमारे स्किन के बालों को हल्ले रंग देता है। जिससे वह दिखाई ही नहीं देते। इसके लिए नींबू का रस और शक्कर को मिक्स कर लें । पान्तु इस बात का ध्यान रखें कि शक्कर पूर्णरूप से घुल न पाएं और अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं फिर इससे  15 से 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। फिर अंत में फेस की मसाज करते हुए इस मिश्रण को साफ लें। दो से तीन हफ्ते प्रक्रिया को जारी रखें इससे आपकी त्वचा चमक उठेगी और आप सुन्दर दिखने लगेंगे।
lemon for remove face hair
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें