Impotence Treatment in Hindi नपुंसकता के घरेलू उपचार

Impotence Treatment in Hindi 

नपुंसकता के घरेलू उपचार

Impotence Treatment in Hindi   नपुंसकता के घरेलू उपचार

हार्मोंस में परिवर्तनों एंव यौन छमता कम होने के कारण पुरुषों में ज्यादातर यह समस्या उत्पन्न  हो जाती है या फिर कई बार जो पुरूष हैल्दी होते है उनके साथ दुर्घटना घट जाने से वह नपुंसकता के शिकार हो जाते है जिसके कारण पुरुष संभोग के समय सही तरीके से यौन क्रियाएं नही कर पाता या बहुत कम समय में डिस्चार्ज हो जाता है। परन्तु आप निराश न हो क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बातएंगे जिनको अपनाकर आप अवश्य इस समस्या से छुटाकार पा सकते है

टिप्स 1  दूध, शहद और काली मिर्च के लाभ :-

रोजाना एक ग्लास गुनगुने दूध में काली मिर्च का पाउडर और बादाम मिलाकर सोने से पहले इसका सेवन का करें या फिर शहद में काली मिर्च मिलाकर भी आप इसका सेवन कर सकते है। यह संभोग की छमता बढ़ाने में मददगार होता है एंव वीर्यशक्ति बढ़ाकर शरीर को मजबूत रखता है। इसका सेवन कम से कम एक से दो महीनें तक करें। इस प्रकार आपको इस समस्या से अवश्य राहत मिलेगी।



टिप्स  2 छुहारों का सेवन :- 

छुहारे एक ऐसी मेवा है जो प्राचीनकाल से अपने गुणों के लिए प्रसिद्ध है। जिसको को दूध में उबालकर या मिलाकर पीने से नपुंसकता धीरे – धीरे जड़ से  खत्म होती है एंव यौन कार्य हेतु उर्जा मिलती है। इससे रात को सोते समय एंव सुबह उठने के बाद दूध या फिर पानी के साथ कम से कम दो छुहारे और यदि हो सकें तो 5 ग्राम किशमिश भिगोकर या उबालकर खाएं। इस प्रक्रिया को लाभ – भाग एक से दो महीनें तक चलायें।

टिप्स 3 तुलसी एंव मुसली का सेवन करें-

तुलसी एक प्राचीन एंव प्रसिद्ध औषधि के रूप में जानी जाती है। जो अनेक प्रकार की समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। तुलसी के 15 - 20 ग्राम बीज एंव 30 - 40 ग्राम तक सफेद मुसली लेकर उसका चूर्ण बनाएं लें और उसमें 80 ग्राम तक  मिश्री पीसकर मिला लें।  बाद में इससे शीशी के किसी बर्तन इसको में भरकर रख लें। इस मिश्रण का प्रतिदिन सुबह - शाम कम से कम 5 ग्राम दूध के साथ इसका सेवन करें। इस तरह इसका सेवन दो महीनें तक करने से आपकी यौन दुर्बलता दूर हो जाएगीं एंव नपुंसकता की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा।


टिप्स 4  जायफल :-

एक ग्राम जायफल को पीसकर उकसा चूर्ण बनना ले और इससे गुनगुने पानी के साथ मिलकर खानें से कुछ ही दिनों मे आपकी यौन दुर्बलता दूर कर सकेंगे और आप आसानी से संभोग के समय अपने साथी को सन्तुष्ट सकेंगे। इस केलिए आधा ग्राम जायफल के चूर्ण का सुबह-शाम शहद के साथ खाएं एंव इसका तेल सरसों के तेल के साथ मिलाकर लिंग की मालिश करें। यदि आप इस प्रक्रिया को 6 हफ्ते तक जारी रखें तो नपुंसकता एंव (वीर्य) की कमी भी दूर हो जायेंगी।

Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

2 टिप्पणियाँ: