Ways of being blonde in Five Days
5 दिन में सांवलेपन को दूर कर गोरा होने के तरीके
पहला दिन :- अच्छी नींद लें
आपको प्रत्येक दिन में 8 घंटों की नींद लेनी चाहिए। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल नहीं होते है। साथ ही इससे आपकी स्किन पर प्राकृतिक ग्लोड आता है।
दूसरा दिन :- पानी का ज्याादा सेवन
पानी आपके शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और साथ ही चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। जिससे की आपका चेहरा साफ और गोरा दिखता है। इसलिए अधिक से अधिक पानी का पीएं।
तीसरा दिन :- नारियल पानी
दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। इससे दाग धब्बे झुरिया दूर होती हैं। आपकी त्वचा में गोरापन आता है। शक्कर से स्क्रवब करें शक्कर को नींबू के रस के साथ मिलकर कर हल्के हाथों सेचेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन सेल हटते है और गंदगी बाहर निकल जाती है। जिससे चेहरे पर प्राकर्तिक निखार आता है।
चौथा दिन :- दूध एंव केला
पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ मिलकर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद |चेहरे को धो लें। इससे आपका चेहरा में चमक आ जाएगी।पाँचव दिन :- गुलाब जल
रोज पानी को दूध के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे को टोन करके पोषण । इसका उपयोगरात में सोने से पहले चेहरे पर लगाकर करें। इससे त्वोचा ब्राइट बनेगी।






0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें