Ways of being blonde in Five Days 5 दिन में सांवलेपन को दूर कर गोरा होने के तरीके

 Ways of being blonde in Five Days 

5 दिन में सांवलेपन को दूर कर गोरा होने के तरीके

Ways of being blonde in Five Days

पहला दिन :- अच्छी नींद लें 

आपको प्रत्येक दिन में 8 घंटों की नींद लेनी चाहिए। इससे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल नहीं होते है। साथ ही इससे आपकी स्किन पर  प्राकृतिक ग्लोड आता है।
well sleep

दूसरा दिन :- पानी का ज्याादा सेवन 

पानी आपके शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है और साथ ही चेहरे को टाइट बना कर झुर्रियां मिटाता है। जिससे की आपका चेहरा साफ और गोरा दिखता है। इसलिए अधिक से अधिक पानी का पीएं।
drinking water girl

तीसरा दिन :- नारियल पानी 

दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। इससे दाग धब्बे झुरिया दूर होती हैं। आपकी त्वचा में गोरापन आता है। शक्कर से स्क्रवब करें शक्कर को नींबू के रस के साथ मिलकर कर  हल्के हाथों से
चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन सेल हटते है और गंदगी बाहर निकल जाती है। जिससे चेहरे पर प्राकर्तिक निखार आता है।

coconut water
चौथा दिन :- दूध एंव केला 

पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ मिलकर पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद |चेहरे को धो लें। इससे आपका चेहरा में चमक आ जाएगी।

face scrub with  girl

पाँचव दिन :- गुलाब जल

रोज पानी को दूध के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे को टोन करके पोषण । इसका उपयोग
रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाकर करें। इससे त्वोचा ब्राइट बनेगी।
rose water for fair skin

Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें