How To Stop Vomiting
उल्टी रोकने के घरेलू एंव आयुर्वेदिक उपाय
उल्टी होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है ज्यादा उल्टी होने से शरीर का पानी समाप्त होने लगता है जिसके कारण आपको सीरियस प्रॉब्लम भी हो सकती है कई बार हमारे शरीर में कुछ बदलावों के कारण उल्टी होने की संभावना उत्पन्न हो जाती है परन्तु दिए गए इन टिप्सों के माध्यम से आप इस समस्या से तुरन्त राहत पा सकते है
टिप्स 1 जीरा एंव नींबू का सेवन करे :-
चार नींबूओं का रस, 50 ग्राम सेंधा का नमक, 125 ग्राम जीरा डालकर भीगने के लिए रख दें I जब नींबू का रस सूख जाये और केवल सुखा जीरा ही बचें तब उसे निकल कर किसी डिब्बे में भरें के रख लें I दिन में तीन बार इसका आधा – आधा चम्मच सेवन करें
टिप्स 2 गुणकारी अदरक :-
उल्टी रोकने के लिए अदरक बहुत ही गुणकारी होता है I अदरक का रस 1 चम्मच लेकर जार – सा सेंधा नमक व कालीमिर्च पाउडर बुरक लें और एक घंटें में दो बार इस से चाट लें I इस प्रकार आपकी उल्टी की समस्या तुरंत बंद हो जाएगीं
टिप्स 3 प्रभावशाली तुलसी :-
तुलसी एक आयुर्वेदिक दावा के रूप में कार्य करती है इसकी कुछ पत्तियों का रस पीने से उल्टी बंद हो जाती है और इसके अलवा आप शहद एंव तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर भी पी सकते है यदि आप इस आयुर्वेदिक दावा उपयोग करते है तो आपकी उलटी की समस्या जड़ से समाप्त हो जयेगी
टिप्स 4 धनिया का सेवन करें :-
यह बात तो सभी जानते है की धनिया एक हरी सब्जी होता है परन्तु ये भी सत्य है की यह एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कार्य करता है यदि आप इसका सेवन उबलकर एंव पीसकर मिश्री के साथ करने से उल्टी की समस्या से छुटकारा मिलता है
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें