How to improve typing speed कैसे बढ़ाए अपनी टाइपिंग स्पीड

 HOW TO IMPROVE TYPING SPEED

कैसे बढ़ाए अपनी टाइपिंग स्पीड 


 How to improve typing speed कैसे बढ़ाए अपनी टाइपिंग स्पीड

टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक दौर में छोटे से छोटे एंव बड़े से बड़े office यानि दफ्तरों में कंप्यूटरों का मौजूद होना एक आम बात है। इसलिए यदि आप किसी दफ्तर में कार्य हेतु जा रहे है। तो आपको कंप्यूटर का ज्ञान तो होना ही चाहिए। परन्तु उसके के साथ ही आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। जिससे की अपको कंप्यूटर पर कम करते समय keyboard के बटनों को दिखने की आवश्कता न पड़ें। इस पोस्ट में जानेंगे टाइपिंग स्पीड बढाने के तरीके।  

टिप्स 1 keyboard के words पहचाने:-

यदि आप कंप्यूटर पर कुछ टाइप करना चाहते है और वो भी बिना keyboard देखें तो आपको keyboard के words का ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है। क्योंकि जब तक ये पाता नहीं होगा की keyboard में कौन सा word कहा है तब तक बिना keyboard देखें। कंप्यूटर पर कुछ भी पूर्णरूप से टाइप नहीं कर पाएंगें। इसके लिए आप किसी भी टाइपिंग सोफ्ट्वेयर का प्रयोग कर सकते है। जैसे  KeyBlaze, Typing Trainer, Type Faster आदि।
keyboard

टिप्स 2 Practice :- 

यदि आप keyboard के सभी words को पहचान चुकें है और अब आप अपने टाइपिंग स्पीड को पहले से बेहतर बनना चाहते है तो आपको रोजाना 1 से 2 घंटे अभ्यास यानि  practice अवश्य करनी पड़ेगी। क्योंकि कहते है न की practice make a man perfect कहने का अर्थ ये है की अभ्यास ही व्यक्ति सफल और सम्पूर्ण बनता है। इसलिए आप कुछ जाने माने टाइपिंग सॉफ्टवेयर की मदद लें सकते है या फिर ऑनलाइन टाइपिंग केलिए (www.keybr.com), (speedtypingonline.com), (typingstudy.com)  आप इन साइट्स की मदद ले सकते है।
Practice


Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

1 टिप्पणियाँ: