How to earn money from facebook

HOW TO EARN MONEY FROM FACEBOOK


वैसे  तो फेसबुक एक लोकप्रिय वेबसाइट है जिसका प्रयोग आज के इस दौर में सभी लोग कर रहें है चाहे फिर बच्चे हो या फिर बडे हों। हर एक व्यक्ति कहीं न कही फेसबुक से जुड़ें हुए है। परन्तु कुछ ही लोगो को इस बात का पूर्ण ज्ञान होगा की घर बैठें फेसबुक से पैसे भी कमायें जा सकते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की किस प्रकार आप घर बैठे फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

टिप्स 1 फेसबुक पेज बनाकर कमाएं पैसे:- 


यदि आप फेसबुक से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है। तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका ये होगा की आप फेसबुक पर एक पेज क्रिएट करे जिसका टाइटल नेम ऐसा है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हो और फिर इस पर टाइटल के आधार पर अच्छे से अच्छी पोस्ट करें। जिससे की आपके पेज से अधिक से अधिक यूजर्स जोड़ सकें। और जब आपको अच्छा रिसपॉन्स मिलने लगे। तो आप इस फैन पेज पर आए ऐड के जारी आसानी से पैसे कमा सकते है।

fb fan page

 

 टिप्स 2 फेसबुक के जारी अपने product बेचें:-

यदि आप एक अच्छे लेखक है तो आप अच्छी अच्छी कहानियाँ एंव अन्य पुस्तकें जो लोगो के पसंद आएं । ऐसी  पुस्तकों लिखकर इन्हें pdf फॉर्मेट में परिवर्ती करके अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करें। इस प्रकार आप घर बैठे अपने पुस्तकें बेच सकते है। और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है।

product of fb

टिप्स 3  अपने पेज को बेचकर भी कमाई कर सकते है:-

फेसबुक पर बहुत से popular ब्रांडों अपने product का विज्ञापन करते है। जिसके लिए उन्हें फेसबुक पेज  की आवश्कता पड़ती है। जिस पर अधिक संख्याओं में likes हों जिसके कारण उनका product मार्किट में जल्दी से जल्दी popular हो सकें। इसके लिए विज्ञापन कम्पनियाँ अच्छे खासे पैसे फेसबुक एडमिन को देती है। इसलिए जिनता हो सकें अपने पेज पर likes बड़ने की कोशिश करें।
sell dollor

टिप्स 4 टेक्नोलॉजी में कम जानकारी रखने वाले लोगो के लिए:-


यदि आपको इंटरनेट की जानकारी ज्यादा नहीं है और आप भी फेसबुक से पैसे कमाने की आशा रखते है। तो नीचें दिए गए steps का पालन कीजिये
step 1 :- सबसे पहले अपना fb एकाउंटेंट open करें
step 2 :- फिर सिक्यॉरिटी एंव प्रिवेसी में जाएं
fb account deactivate block
step 3 :- उसके बाद जनरल  पर क्लिक करें
step 4 :- उसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें
step 5 :- और अंत में डीऐक्टिवेट पर सिलेक्ट करें
step 6 :- और जाकर नौकरी ढूंढे और पैसे कमाएं .....

Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

2 टिप्पणियाँ: