Health Benefits of Basil तुलसी के स्वास्थ्य बर्धक फायदे

Health Benefits of Basil 

तुलसी के स्वास्थ्य बर्धक फायदे

तुलसी हिंदू परिवारों के लिए पूजनीय पोधा होता है। हिंदू धर्म में ये माना जाता है की घर में तुलसी का पोधा लगाने से सुख एंव शांति निवश होता है। इस बात से हटकर यह भी सत्य है की तुलसी एक प्राचीन औषधि के रूप में जनि जाती है। आज हम आपको बताएँगे तुलसी के कुछ चमत्कारी फायदे।
Health Benefits of Basil   तुलसी के स्वास्थ्य बर्धक फायदे

पहला लाभ :- यौन समस्याओं से निज़ात दिलाती है तुलसी 

आज - कल पुरुषों में शारीरिक कमजोरी यानि यौन संबंधीत समस्या आधिक सामने आ रही है जो की उन्हें संभोग के समय शर्मिंदा कर देती है। यदि ऐसे पुरुष रोजाना 2 माहिनों तक तुलसी का सेवन नियमित रूप से करें  तो वह यौन-दुर्बलता एंव नपुंसकता जैसी समस्या से अवश्य छुटकारा पा सकते है।

दूसरा लाभ :- सुंदरता बरक़रार रखती है तुलसी 

आज के इस दौर में सभी सुन्दर दिखना चाहते है चाहे वो लड़कियां हों या फिर लडकें। किन्तु आज के इस दूषितं वातावरण में अपनी सुंदरता को बरक़रार रखना थोडासा कठिन है। परन्तु नामुमकिन नहीं आप तुलसी का प्रयोग करके अपनी सुन्दरता को बरक़रार रख सकते है।

चौथ लाभ :- दस्त में लाभदायक होती है तुलसी 

दस्त यानि पेट खरब होना ये एक ऐसी समस्या है। जिसका जल्द ही इलाज़ न करने पर शरीर का पानी समाप्त होने लगता है। जो आपकी सेहत लिए बहुत घातक साबित हो सकता है। परन्तु आप परेशान न हों क्योंकि तुलसी के 2 - 3 पत्तों को जीरे के साथ पीसकर चाटने से आपको इससे तुरंत आराम मिलेगा।

पाँचवा लाभ :- सांस की बदबू भगाएं तुलसी 

तुलसी सांस से आने वाले बदबू को दूर करने में एक प्रकार के माउथ फ्रेशनर का कार्य करती है और इसका कोई इसका साइडइफेक्ट भी नहीं होता है। इसके लिए कुछ तुलसी के पत्ते लें एंव उनका सेवन करें पल में आपके मुंह से बदबू गायब हो जाएगीं 
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें