Natural Ayurvedic Home Remedies for increase weak memory power in Hindi brain
स्मरण छमता बढ़ाने के तरीके
जिन व्यक्तिओं की स्मरण शक्ति अच्छी होते है वह व्यक्ति ज्यादातर क्षेत्रों में कामयाबी की सीडियां चढ़ते चले जाते है। परन्तु जिन व्यक्तिओं की स्मरण शक्ति अच्छी नहीं होते है। उन्हें बहुत से कार्यों में समस्याओं सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो की स्मरण शक्ति बढ़ने के लिए इस पोस्ट में बताए गाए है कुछ तरीके।
टिप्स 1:- तुलसी का उपयोग
तुलसी एक ऐसी जड़ी बूटी है जो अपने गुणों के कारण कई तरह की बिमारियों का इलाज में कारगर साबित होता है। क्योंकि इसमें मौजूद तत्व हृदय तथा दिमाग के रक्त प्रवाह में सुधार करता है। जिससे आपकी स्मरण शक्ति मजबूत होती है।
टिप्स 2:- बादाम का सेवन
बादाम जो की एक सूखी मेवा के रूप में प्रसिद्ध है और ये विशेष रूप से स्मरण छमता बढ़ने का कम करती है। इसके लिए आप 5 बादामों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और शुबह इसका पेस्ट बनाकर एक गिलास दूध के साथ सेवन करें।
टिप्स 3 :- अखरोट बढ़ता है स्मरण शक्ति
वैसे तो अखरोट का सेवन हिन्दू धर्म में प्रसाद के रूप में किया जाता है परन्तु ये मेवा भी स्मरण शक्ति बढाने में बहुत सहायक साबित होता है। 10 ग्राम अखरोट एंव साथ ही 5 ग्राम किशमिशों का नियमित रूप से सेवन करने से आपकी स्मरण शक्ति तेज होती है।
टिप्स 4:- हल्दीप का उपयोग
हल्दी वैसे तो भारतवर्ष में एक मसाल के रूप में जानी जाती है। परन्तु यह एक ऐसी जड़ी बूटी भी है। जो आपका दिमाग तेज करती है और साथ ही स्मरण शक्ति बढती है। इसलिए आप हल्दी का सेवन रोजाना कम से कम मात्रा में आवश्य कीजिये।
टिप्स 5:- कालीमिर्च
कालीमिर्च एक ऐसा मसाला है जिसमे पेपरिन नामक रसायन पाया जाता है। जो की आपके शरीर एंव आपके दिमाग की कोशिकाओं को राहत पहुँचाता है और साथ ही डिप्रेशन जैसी समस्या को दूर रखता है। जिससे आपका दिमाग तेजी से कम करता है
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें