Papaya Seeds Health Benefits Fruit Tree Edible Extract Leaves Enzyme Plant Uses
पपीते के बीज के फायदे
वैसे तो हम सभी जाने है की पपीता हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है। परन्तु बहुत ही कम लोगों को इस बात का पाता होगा की इसके बीज के भी कई फायदे होते है। आज इस पोस्ट में जानेंगे पपीते के बीज के चमत्कारी फायदे।
पहला फायदा :- लीवर की समस्ययों से मिलती है राहत
यदि आप लीवर से जुड़ीं बिअमार्यों से पीड़ित है। तो आपके लिए पपीते के बीज बहुत फायदेमंद साबित होंगे। इसका सेवन आप नींबू के रस में मिलाकर सकते हैं या फिर सुबह बिना कुछ खाए भी कर सकते है। इससे आपको अपनी लीवर की समस्ययों से राहत मिलेगी।
दूसरा फायदा :- जलन या सूजन में है लाभदायक
यदि आपके किसी भी अंग में जलन या सूजन महसूस हो रही है। तो आप के लिए पपीते के बीज के बहुत फायदेमंद साबित होंगे। इनका प्रयोग अप उस स्थान पर लगाकर एंव खाकर कर सकते है।
तीसरा फायदा :- संक्रामक बुखार में भी है कारागार
यदि आप रोजाना पपीते के बीजों कुछ मात्रा में अपने भोजन में शामिल करते है। तो आप वायरल फेवर यानि संक्रामक बुखार बचें रह सकते है। क्योंकि पपीते के बीज वायरल रोधक की तरह कार्य करते हैं।
चौथ फायदा :- कैंसर में लाभदायक
शायद आपको सुनकर अजीब लगेगा की कैंसर जैसे बीमारी से लड़ने के लिए फायदेमंद होते है पपीते के बीज। क्योकि इसमें कुछ ऐसे तत्व पाया जाते है। जो हमें कैंसर लड़ने एंव बचाव करने में बहुत कारगर होता है।
पांचवा फायदा :- मासिक धर्म में होने वाले दर्द से मिलती है राहत
बहुत सी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान दर्द की शिकायत बनी रहती है। उन्हें सभी महिलाओं को पपीता का सेवन करना चाहिए। या फिर वह थोड़ी सी मात्रा इसके बीजों को पीसकर सेवन कर सकती है। इस प्रकार आप मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से राहत पा सकते है।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें