Benefits Of Banana Peel Nutrition Health For Hair Skin Men Uses Good Face Eating At Night In Hindi
केले के छिलके के फायदे
केला एक आम फल है जो की हर मौसम में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और ये हमरी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। परन्तु ये सुनकर अजीब लगेगा की इसके छिलके भी बहुत उपयोगी होते है। क्योकि इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व। पाए जाते है जैसे कार्बोहाइड्रेट, विटामिन B6, B12, मैग्नीरशियम इत्यादि। तो आप पोस्ट में जानेंगे केले के छिलकों के फायदे।
पहला फायदा:- दांतों को चमकदार बनाएं केले के छिलके
यदि आपके दांत अपनी प्राकृतिक चमक खो चुके हैं। तो आप रोजाना दिन में दो बार केले के छिलके को अपने दांतों पर रगड़े। इस प्रकार आप एक ही सप्ताह के भीतर अपने दांतों को सफ़ेद एंव चमकदार बना सकते है।दूसरा फायदा:- दाग धब्बों एंव मुंहासों से छुटकारा दिलाते है केले के छिलके
आज प्रत्येक व्यक्ति सुन्दर दिखना चाहता है। परन्तु अधिक पोलुशन एंव सही भोजन न करने के कारण उसके फेस पर दाग धब्बे एंव मुंहासों होने लगते है। जिससे उसकी सुन्दरता समाप्त होने लगती है। केले के छिलकों का फेसपर प्रयोग करने से ये खामियां दूर होती है और आपकी त्वचा पर खुबसूरती बरक़रार रहती है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें