Health Benefits Of Cardamom In Hindi Elaichi Black Green Powder Seeds Plant Tea Large Choti इलायची के फ़ायदे

Health Benefits Of Cardamom  In Hindi Elaichi Black Green Powder Seeds Plant Tea Large Choti 

इलायची के फ़ायदे 

Health Benefits Of Cardamom  In Hindi Elaichi Black Green Powder Seeds Plant Tea Large Choti इलायची के फ़ायदे

भारतवर्ष में इलायची का प्रयोग दो रूपों में किया जाता है पहला माउथ फ्रेशनर के तौर पर तो दूसरा मसाले के रूप में इन दो तरह से प्रयोग किया जाने वाली यह इलायची एक ऐसा पदर्थ है जो पुराने समय से अपने गुणों के कारण जानी जाती है और इसके कई फायदे है जो हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे।

पहला फायदा:- इलायची वैवाहिक जीवन में भती है खुशियाँ 

इलायची का सेवन करने से वैवाहिक जीवन बेहतर होता है। क्योंकि इसका उपयोग से आपके शरीर को अधिक मात्रा में ऊर्जा तो मिलती ही है और साथ नपुंसकता यानि यौन दुर्बलता भी दूर होती है। जिसके कारण आपका संभोग के समय शर्मिदगी का सामना नहीं करना पड़ता।

दूसरा फायदा:- इलायची से होती है पाचन प्रणाली मजबूत 

राजाओं के शासनकल से ही भोजन के पश्चात् इलायची खाने का नियम बहुत प्रसिद्ध रहा है। इलायची का सेवन बहुत फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इसके भीतर मौजूद तत्व आपके खाने को पचाने में सहायक होते है। जिससे आपको अंदरूनी एंव जलन गैस की समस्या पैदा नहीं होती है।

तीसरा फायदा:- शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बहार निकलती है इलायची

इलायची का सबसे प्रमुख गुण यह है की ये अपने रासायनिक गुणों के कारण हमारे शरीर में मौजूद सभी विषैले तत्वों को बहार निकलती है। जिससे रक्त साफ होता है और साथ ही कई बिमारियों के होने का खतरा भी कम होता है।

चौथा फायदा:- इलायची के सेवन से गले की खराश रहरी है दूर 

यदि आपके गले में खराश की प्रॉब्लम है। तो आप एक से दो इलायची अपने आहार शामिल कर लीजिए। इससे और फिर इसका सेवन कीजिए। आपको अपनी गले की खराश से जल्द ही राहत मिलगी और साथ ही आपके गले का दर्द भी दूर होगा।

पांचवा फायदा:- मुंह बदबू भगाएं इलायची 

यह बात तो लगभग सभी को पाता होगी की छोटी सी इलायची बहुत अच्छे माउथ फ्रेशनर का कम करती है। इसका सेवन करने से मुंह की बदबू तुरंत दूर हो जाती है और साथ ही आपको ताजगी का अहसास होता है।
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें