फटी एडियों से छुटकारा पाने के आसान उपाय
Home Remedies For Cracked Heels In Hindi Feet
Foot Crack Reason For Cracked Treatment
चाहें वो लड़की हों या फिर लडकें दोनों को ही फटी एड़ियों के कारण चप्पलों पहने में बहुत शर्मिदगी मेहसूस होती है और जिससे उनकी पर्सनालिटी पर बहुत बुरा प्रभावपड़ता है। इस समस्या से जल्द निजाद पाने के लिए इस पोस्ट में दी गई टिप्सों को अपना और फटी एड़ियों से छुटकारा पायें।
टिप्स 1 :- सरसों के तेल का इस्तेमाल करें
सरसों के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप अपनी पैर की एड़ियो की अच्छी तरह सफाई करे और उसके पश्चात् गुनगुने सरसों के तेल से एड़ियो की मालिश करे। इस प्रकार एड़ियो का फटना बंद हो जायेगा और ही कुछ दिनों में इनसे छुटकारा भी मिल जायेगा।
टिप्स 2 :- मोम के प्रयोग से
मोम के प्रयोग फटी एड़ियों के लिए पुराने समय से किया जाता आ रहा है। रात को सोने से पूर्व एड़ियों को गर्म पानी से धोएं। फिर उन पर गुनगुना मोम लगा लें। इससे आपको फटी एड़ियों से राहत मिलेगी और साथ इनकी कोमलता भी बारकर रहेगी।
टिप्स 3 :- ग्लिसरीन एवं गुलाबजल का प्रयोग करें
गुलाबजल अनेक विटामिनों को मिलाता है और ग्लिसरीन त्वचा को कोमल बनाता रखता है। ये दोनों एंटी सेप्टिक एवं एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करते है। इन दोनों को मिलाकर सोने ने से पूर्व फटी एड़ियों पर लगाएं। इससे आपको बहुत आराम मिलेगा।
टिप्स 4 :- नारियल के तेल का प्रयोग
रात को सोने से पूर्व थोडासा नारियल का गुनगुना करके इससे अपनी अपनी फटी एड़ियो पर लगाये और बाद जुर्राब पहन कर ही सो जाये। फिर सुबह उठते ही अपने पैरो को पानी से धो लें। इस विधि को 10 से 15 दिनों तक दोहराएं इससे ऐड़ियों का फटना बंद हो जायेगा।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
सुंदर उपयीगी जानकारी.
जवाब देंहटाएंसुंदर उपयीगी जानकारी.
जवाब देंहटाएं