How To Impress a Girl लड़की पटाने के तरीके

How To Impress a Girl
लड़की पटाने के तरीके 
How To Impress a Girl लड़की पटाने के तरीके


लड़की को आपकी तरफ आकर्षित करना एक कला है। जिसमे हर युवक इस कला के साथ पैदा नहीं होता। कुछ लोग के पास यह कला गॉड गिफ्टेड होती हैं और कुछ लोगों के पास नहीं, जिनके पास ये खूबियां नहीं हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वे इस विडियो के माध्यम से इन खूबियो को सीख सकते है।

Tips -1 हर लड़की एक स्मार्ट बॉयफ्रेंड चाहती है:

इसलिये लड़की पर पहिला इम्प्रैशन हमेशा आपके कपड़ो एवं लुकिंग का होता है। अतः अपने बालों की हेयर स्टाइल पर ध्यान दीजिये, साफ एवं स्वच्छ कपड़े पहने, आपके दात साफ हो एवं सांसों से बदबू न आए। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेगे तो आपको फर्स्ट इम्प्रैशन अवश्य मिल जायेगा।

Tips - 2 हमेंशा लड़की के आंखों से आंखें मिलाकर ही बात करे:-

 इससे लड़कियां इम्प्रेस होती है। लड़कियों से जब भी मिले एक प्यारी सी smile जरुर करे। हमेंशा उनको सम्मान दें, इससे आप उनकी नजरों में एक अच्छे लड़के बनें रहेंगे लड़कियों से कभी भी ना शरमाइये, अधिकतर लड़कियां शर्मीले लड़को को पसन्द नहीं करती है, इसलिए हमेशा उनसे बिंदास होकर मिले।

 Tips – 3 प्रत्येक लड़की को अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है:-

 लेकिन अधिकांश लडकियों को अपने नेन नक्श (features) की तारीफ सुनने की वजाय अपनी योग्यता , अच्छे व्यवहार और अपने गुणों की तारीफ सुन्ना ज्यादा पसंद होता है इसलिए उनकी योग्यता को प्रदर्शित करने वाले गुणों की तारीफ करें

Tips - 4 जिस लडकी को आप इम्प्रेस करना चाहिते है:-

 उसके बारे में जानने की कोशिश करें सभी लडकिया अलग होती है इसलिए उनके इंटरेस्ट भी अलग अलग होते है अगर किसी लड़की को मूवीज पसंद हो तो मूवी के बारे में बातें करें अगर कोई लड़की गाने पसंद करती है तो गानों के बारे में जाने और उससे बातें करें.

Tips - 5 लड़कियों से हमेंशा रोमांटिक मूड में ही बात करें

ऐसे बात करें जिससे उन्हें लगे कि आपको उनसे बात करके बहुत ही मजा आ रहा है। आप अपनें दिन कि शुरुआत उन्हें एक मस्त Good Morning SMS भेजकर करें। Friendship day और Valentines day को उन्हें हमेंशा wish करें और एक प्यारा सा Gift जरुर दें, ऐसा करना नजदीकी बढ़ाने के लिये बहुत जरुरी है। 
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें