How To Reduce Dandruff
बालों की रूसी से छुटकारा पाने के घरेलु उपाए
आज के इस दौर में सर में रूसी होना युवाओ और युवतिओं के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है। इसकी वजह से बाल झड़ना लगते है और आपके सिर में खुजली भी होने लगती है। यह समस्या आपकी सुंदरता को प्रभावित करती है परन्तु आप निराश ना हो क्योकि आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बतायेगें निजात पाने के घरेलू तथा प्राकृतिक नुस्खे।
Tips 1 नींबू का प्रयोग।:-
नीबुओं के 3 - 4 छिलके उतारकर उन्हें 4 - 5 कप पानी में 10 - 15 मिनट के लिये उबालें। जब घुल ठंडा हो जाये तो घोल से प्रत्येक सप्ताह में एक बार अपने बालों को धोयें। और नहाने से पहले नींबू के रस से अपने सिर की मालिश करें फिर 15 - 20 मिनट के बाद अपने बालों को अच्छी से धुलें। इस प्रकार बालो में हो रही चिपचिपाहत दूर हो जायेगी और रूसी की समस्या भी कम हो जाएगी और आपके बालों में चमकदार तथा सुन्दर दिखने लगेँगे।
Tips 2 दही का घोल :-
अपने बालों पर थोड़ा सा दही लगायें और कम से कम एक घण्टे इन्तजार के बाद सर को नीम के पानी से सर को धीरे - धीरे अच्छी तरह से धो लें। इस प्रकार अपने बालो को प्रतेक सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार धो लें। इस विधि से आपकी रुसी की समस्या कम होती चली जायेगे।
Tips 3 नीम की पत्तियों का जादू :-
नीम की कुछ पत्तियों ले और उनको पीस कर उनका लेप बना ले और फिर अपने सूखे सिर पर लगाएं और फिर सर 1 से 2 घण्टे तक लगाने के बाद गरम अथवा ठण्डे पानी से साफ कर लें । और हो सके तो नहाते समय अपने पानी में नीम की पत्तियों का प्रयोग करे इस कारण आपके सर के कीटाणु मर जायेंगे जिससे आपके बलो तथा उस से सम्बंधित सभी समस्या से छूटकारा मिलेगा।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें