अमरूद के फ़ायदे
Benefits of Guava Fruit Tree Leaves For Grey Weight Loss & Hair Fall
अमरूद हमारे भारतवर्ष देश का एक ऐसा मीठा एवं गुणकारी फल है। जिसकी तासीर ठंडी होती है। जिसके कारण पेट से संबंधित बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। जैसे गैस, जलन, कब्ज आदि। इनके आलावा अमरूद के सेवन से होने वाले अनेक लाभ है जो आप इस पोस्ट में जानेंगे।
यौन छमता एंव वीर्य की वृद्धि के लिए खायें अमरूद :-
यदि आप कम से कम 21 दिनों तक नियमित रूप से पके हुए अमरूदों का सेवन दूध में फेंटकर करते है । तो अवश्य आपकी यौन छमता बढेगी तथा वीर्य में वृद्धि होगी।
अमरूद खायें बवासीर में राहत पायें:-
बवासीर से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए अमरूद उत्तम फल है माना जाता है। इसलिए यदि बवासीर
से पीड़ित लोग रोज इसका सुबह खाली पेट सेवन करे। तो इससे उन्हें बवासीर में अधिक आराम मिलेगा।
अमरूद से करें योनि की जलन एवं खुजली दूर :-
यदि आप अमरूद के पेड़ की जड़ पीसकर थोड़े से पानी गरम करके इस पानी से अपने योनि किसी सूती कपड़े की मदद से साफ करें। तो आपकी योनि में होने वाली खुजली, जलन एवं आने वाली बदबू समाप्त जायेगी।
सूखी खांसी में फायदेमंद है अमरूद :-
यदि आप अमरूद को रेट में भूनकर इसका सेवनदिन में तीन से चार बार करे। तो इस प्रकार आपको काली खांसी, सूखी एवं कफयुक्त से बहुत तजी से आराम मिलेगा।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें