देशी घी के फ़ायदे
Health And Beauty Benefits Of Ghee Desi For Glowing Skin Hair
आँखों की रोशनी बढ़ाये देशी घी :-
यदि आप रोजाना सुबह गली पेट एक चम्मच देशी घी, एक चम्मच चीनी एवं तीन पिसी हुई कालीमिर्च एक साथ मिलाकर। इनका दूध के साथ सेवन करते हैं। तो इससे आपकी आँखों में रोशनी में तेज़ी से वृद्धि होती है।रूखी त्वचा के लिए लाभदायक है सुध देशी घी :-
रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए देशी घी की मसाज बहुत असरदार होती है। यदि वो लोग प्रतिदिन नगुना देशी घी में पानी मिलाकर इससे अपने चेहरे की मालिश करे। तो चेहरे का रूखापन दूर हो जायेगा और साथ ही आपके फेस पर नमी बरक़रार रहेगी।श्वेत प्रदर रोग में कारगर है देशी घी:-
श्वेत प्रदर रोग में गाय का शुद्ध देशी घी रामबाण की तरह काम करता है। इसके लिए आप देशी घी, काले चने एवं चीनी मिलाकर लड्डू बना लें और इन लड्डुओं का खाली पेट सेवन करें। इससे आपको श्वेत प्रदर रोग में अधिक आराम मिलेगा।जोड़ो के दर्द में असरदार है देशी घी :-
जैसे - जैसे किसी व्यक्ति की उम्र बढती जाती है। वैसे - वैसे उनकी हड्डियाँ के जोड़ो में भी दर्द पैदा होने लगता है और इन जोड़ो के दर्द से निजाद पाने के लिए आप गुनगुने देशी घी से जोड़ो की मालिशकरेंगे। तो आपको जोड़ो के दर्द से राहत मिल जायेगी।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें