पीरियड्स लाने के आसान घरेलु नुस्खे :-
![]() |
period lane ke gharelu nuskhe in hindi |
How to get periods immediately in one day home remedies period lane ke gharelu nuskhe in hindi
पीरियड्स टाइम पर न आने के कारण :-
हम सभी जानते है कि जब स्त्री के गर्भ में बच्चा ठहर जाता है तो उसे पीरियड्स आने बंद हो जाते है किन्तु जरुरी नहीं है पीरियड्स ना आने का कारण स्त्री का गर्भ धारण करना ही हो कई बार शारीरिक कमज़ोरी और तनाव के कारण भी पीरियड्स समय पर नहीं आता है।
कई बार वज़न कम होने, ज़्यादा दवाओं का प्रयोग करने और शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने के कारण भी पीरियड टल जाता है। इसके आलावा हार्मोंस का असंतुलन और थायरॉइड की बीमारी, महावारी के समय ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन कर लेना या फिर ठंड लग जाती है इसकी वजह से भी मासिक धर्म रुक सकता है
किसी भी नुस्खे का प्रयोग करने से स्त्री के गर्भधारण की जाँच मार्किट में उपलब्ध प्रेगनेंसी किट से अवश्य कर लें क्योकि इन घरेलु नुस्खों के प्रयोग से स्त्री का गर्भपात होने की बहुत अधिक सम्भावना रहती है
काली मिर्ची और शहद से लायें पीरियड्स :-
काली मिर्च की तासीर बहुत अधिक गर्म होती है इसके लिए आप सबसे पहले काली मिर्ची के आठ से दस दानें पीसकर उसका चूर्ण बनां लें और इसे शहद के साथ स्त्री को दिन में दो बार चटायें इससे कुछ ही समय में रुका हुआ मासिक धर्म फिर से चालू हो जाता है.
पपीते के द्वारा मासिक धर्म का उपचार :-
आपने टीवी में आने वाले सीरियलों में भी देखा होगा की गर्भवती महिला को हमेशा कच्चे पपीते और उसके दानों से दूर रक्खा जाता है इसका कारण यह है कि यदि महिला रोजाना कच्चे पपीते का सेवन करती हैं या फिर पपीते की सब्जी बनाकर भी कुछ दिनों तक खाती है तो उसका रुका हुआ मासिक धर्म खुलकर आने लगता है.
तिल, काली मिर्च, चीनी और पीपल :-
अगर किसी महिला का मासिक धर्म बहुत अधिक अनियमित रहता है
तो उसके लिए यह नुस्खा बहुत अधिक फायदेमंद होगा इस नुस्खे में लगभग 10 ग्राम तिल और 2 ग्राम काली मिर्च और दो छोटे पीपल और थोड़ी सी चीनी मिलाकर इसे लगभग 100ML पानी में उबाल लें और ठंडा हो जाने पर आप इस काढ़े का सेवन कर लें इससे मासिक धर्म खुलकर आने लगता है या महावारी से संबंधित लगभग सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है
तो उसके लिए यह नुस्खा बहुत अधिक फायदेमंद होगा इस नुस्खे में लगभग 10 ग्राम तिल और 2 ग्राम काली मिर्च और दो छोटे पीपल और थोड़ी सी चीनी मिलाकर इसे लगभग 100ML पानी में उबाल लें और ठंडा हो जाने पर आप इस काढ़े का सेवन कर लें इससे मासिक धर्म खुलकर आने लगता है या महावारी से संबंधित लगभग सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है

bhannaat.com ki or se aapko good luck
जवाब देंहटाएं