How to update software version on your phone अपने एंड्राइड फ़ोन का सॉफ्टवेयर वर्शन कैसे करें अपडेट

HOW TO UPDATE ANDROID  SOFTWARE VERSION ON YOUR PHONE

अपने एंड्राइड फ़ोन का सॉफ्टवेयर वर्शन कैसे करें अपडेट 

HOW TO UPDATE ANDROID  SOFTWARE VERSION ON YOUR PHONE

यदि आपने कुछ ही दिनों पहले एक नया एंड्राइड स्मार्ट सेल फ़ोन ख़रीदा है और अब उसमें कुछ न्यू  apps यानि एप्लीकेशन जो की ठीक ढंग से कम नहीं कर रहें है। तो समझाएं की आपके एंड्राइड फ़ोन को न्यू एंड्राइड सॉफ्टवेयर वर्शन की जरुरत है। जैसे आप मन लीजिये की आपके फ़ोन एंड्राइड सोफ्टवेयर वर्शन 4.4.4. kikat है और आप उससे अपडेट करेंगे तो वो न्यू वर्शन 5.0 lollipop में अपडेट होगा। आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की एंड्राइड फ़ोन के सोफ्टवेयर वर्शन को अपडेट कैसे करते है।  

Step 1 :- 

यदि आप अपने फ़ोन को अपडेट करना चाहते है तो आपके फोन में 1 GB तक net होना चाहिए या फिर आप WiFi के जरिए अपना फ़ोन अपडेट कर सकते है अपने फ़ोन को wifi से कनेक्ट कीजिये और या फिर आपके फ़ोन में net है तो अपना मोबाइल data on कीजिए।
WiFi ondata on

Step  2 :-

 इसके बाद आप अपना फोन menu open कीजिये और फिर फ़ोन >> setting में जाएं।
android phone setting

Step 3 :-

 फ़ोन setting में जाने के बाद उसमे >> About phone/tablet option पर क्लि क कीजिये।
About phone/tablet

Step 4 :-

 अब आपको एक option दिखाई देगा System updates  इससे click करें ।
software update

Step 5 :- 


 अब आपका एंड्राइड फ़ोन का एंड्राइड सॉफ्टवेयर वर्शन अपडेट होने लगेगा करने पर आपके  एंड्राइड फ़ोन का सोफ्टवेयर वर्शन अपडेट होने लगेगा।  यदि इससे भी  आपका सोफ्टवेयर वर्शन अपडेट नहीं हुआ होगा तो फिर आपके फ़ोन एक zip file डाउनलोड होगी उससे unzip करके अपनी internal memory में copy कर लीजिये और फिर अपने फ़ोन को reboot/restart  कर दीजिये आपका फ़ोन अपडेट हो जायेगा।
zip filerestart your phone
reboot your phone

और आपका एंड्राइड फ़ोन अपडेट हो चूका होगा 
UPDATE ANDROID  SOFTWARE VERSION
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

2 टिप्पणियाँ: