कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय Home Remedies To Get Rid Of Cockroaches From Kitchen, Home & Office In Hindi Killer Control Trap Gel Pest

कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय

 Home Remedies To Get Rid Of Cockroaches From Kitchen, Home & Office In Hindi Killer Control  Trap Gel Pest 

कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय Home Remedies To Get Rid Of Cockroaches From Kitchen, Home & Office In Hindi Killer Control  Trap Gel Pest

गंदिगी की जल निकाश प्रणली में आएं बदलावों के कारण घर की सफाई में लम्बा अन्तराल होने कारण आपका छुटे - छुटे कीड़ों का घर बन जाता है जिसमे से एक कॉकरोच भी है एंव  जो की बहुत सी बिमारियों को जन्म देता है और ज्यादातर लोग इन्हें भागने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करते है पर शायद वो इस बात से अनजान है की  । इनको अलविदा कहने के लिए आप इस पोस्ट दी गई टिप्सों को अपनाएं।

टिप्स 1:- तेजपत्ता से भगायें कॉकरोच

तेजपत्ता जो की एक मसाला है और लगभग सभी की रसोईघरों में मिल जाता है। यदि आप इन तेजपत्तों को मसलकर चुरा बनाकर अपने घर के कोनों में डाल दें। तो इसकी गंध से आपके घर में छिपे सभी कॉकरोच भाग जायेंगे।

टिप्स 2:- कॉकरोच भगाएं बेकिंग सोडा

अधिकांश घरों में उपयोग किये जाने वाले बेकिंग सोडा को यदि आप एक कप में लेकर और उसमे एक चम्मच शक्कर मिलकर एक प्रकार मिश्रण बना लें और फिर इस मिश्रण घर के कोनों में डाल दें। तो कॉकरोच इससे खाते ही मर जायेंगे। क्योकि इसमें मौजूद शक्कर कोक्रोजों की पसंदीदा चीज होती है। परन्तु ये मिश्रण उनके लिए जहर का काम करता है।

टिप्स 3:- लौंग दिलाए कॉकरोच से निजाद

लौंग का उपयोग ज्यदातर हम खाने को टेस्टी बनाने के लिए करते है। परन्तु आप इसका प्रयोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते है। इसके लिए कुछ लौंगों को अपनी के किचन के कोनों में डाल दें। इससे कॉकरोजों के आने की संभावना कम हो और बचे हुए कॉकरोच भाग जायेंगे।

टिप्स 4:- अण्डे के छिलके से डरते है कॉकरोच

यदि आप अण्डा खाते हैं और इससे खाने के पश्चात् आप इसके छिलके को फेंक देते है तो ऐसा न करें। क्योंकि अण्डे के कॉकरोच भगाने में छिलके अच्छी भूमिका निभाते है। बस इसके छिलको अपनी किचन कैबिनेट या स्लेब पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर से कॉकरोच भाग जाते है।
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें