Premature Ejaculation Home Remedies
शीघ्रपतन के घरेलू उपचार
टिप्स 1 तुलसी का चमत्कार :-
तुलसी एक ऐसी देसी एंव प्राचीन औषधि है। जो अपने लाभदायक गुणों के कारण भारत में कई सालों से प्रसिद्ध है। जो की शीध्रपतन जैसे यौन समस्या एंव अन्य रोगों से निज़ात दिलाने के लिए जानी जाती है। यदि आप शीध्रपतन की समस्या से झूज रहें है। तो तुलसी के बीजों को पीसकर इसका चूर्ण बना लें और 3 ग्राम को गुड के साथ दूध में मिलाकर। इसका 30 दिनों तक सेवन करें। एैसा करने से आपकी शीध्रपतन की समस्या जल्द ही तो समप्त हो जाएगीं।टिप्स 2 मुनक्के का सेवन करें :-
मुन्क्का आपके शरीर में खून तथा वीर्य की मात्रा को बढ़ाता है। जिससे शीध्रपतन जैसे समस्या भी दूर हो जाती है। इसके लिए आप 50 से 60 ग्राम मुनक्के भिगों कर रख दें। 12 घंटे के पश्चात् इनको चबा कर खाएं। धीरे-धीरे आप अपनी भोजन में मुन्क्कों की मात्रा को 60 ग्राम से बड़ा कर 200 ग्राम तक कर लें। इस प्रक्रिया को 6 महीनों तक चलायें।टिप्स 3 शक्तिशाली बादाम:-
जिन पुरूषों का वीर्य रिलेशन के शुरूआती में ही निकल जाता है। तो उन पुरूषों के लिए बादाम बहुत ही उत्तम ओषधि के रूप में कम करती है। इसके का सेवन करने के लिए 7 काली मिर्च, 3 ग्राम अदरक, मिश्री और 7 बादाम को मिलाकर खायें। उसके पश्चात् थोडा सा गरम दूध पिएं जिससें पहले खाए हुए मिश्रण का आसानी से पाचन हो सकें पीएं। इस प्रक्रिया को लागभाग 30 दिनों तक जारी रखें। इस प्रकार आप अवश्य अपनी शीघ्रपतन की इस समस्य छुटकारा पा लेंगे।भिंडी पाउडर का करें उपयोग :-
शीघ्रपतन में भिंडी पाउडर रामबाण काम करता है। इसके लिए आप 10 ग्राम भिंडी पाउडर एक गिलास दूध में घोलकर रोज रात को समय पीयें। इस प्रकिया को एक महीने तक दोहराने पर आपको अवश्यल शीघ्रपतन आराम मिलेगा।





waaoooo
जवाब देंहटाएंIn addition to home remedies herbal supplement is both safe and effective.visit http://mughaleazamplus.com/
जवाब देंहटाएं