धन प्राप्ति और आर्थिक सफलता के लिए वास्तु टिप्स Vastu Shastra Tips For Home In Hindi Wealth Money Plant Good Directions Shop

धन प्राप्ति और आर्थिक सफलता के लिए वास्तु टिप्स  

Vastu Shastra Tips For Home In Hindi Wealth Money Plant Good Directions Shop

धन प्राप्ति और आर्थिक सफलता के वास्तु टिप्स Vastu Shastra Tips For Home In Hindi Wealth Money Plant Good Directions Shop

यदि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आती हो, व्यापार एवं  नौकरी में अधिक मेहनत करने के बावजूद भी सफलता प्राप्त ना होती हो। तो आप समझायें की आपको वास्तु उपायों की आवश्यकता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे धन प्राप्ति के कुछ वास्तु उपाय।

पहला उपाय :- किसी को धोखा देकर धन अर्जित ना करे हमेशा 

स्मरण राहे की किसी इंसान को धोखा देकर उसका धन अर्जित करना अधर्म है। ऐसा करने की कोशिश न करें। इस प्रकार धन अर्जित करने पर आपकी कमाया हुआ धन राशि आपके पास अधिक समय तक नहीं रोकती है बल्कि वो धन राशि आपके ऊपर कर्ज के रूप में चढ जाता है एवं भविष्य में होने वाली धन प्राप्ति में बाधाओं के रूप में सामने आती हैं।

दूसरा उपाय :- घर में तुलसी का पौधा लगाएँ 

तुलसी एक पवित्र पौधा है और वास्तु के अनुसार ये माना गया है की इसे अपने घर में लगाकर इसमें रोज पानी देने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जिससे घर में धन प्राप्ति की संभावना अधिक हो जाती है।

तीसरा उपाय :- बिस्तर पर भोजन न करें 

आजकल के लगभग सभी घरों में लोग अपना भोजन बिस्तर पर बैठकर कर ही ग्रहण करते है। जो की वास्तु के अनुसार ठीक नहीं माना जाता। इस प्रकार भोजन ग्रहण करने से माँ लक्ष्मी रुष्ट जाती है। जिसके फलस्वरूप आपके घर में आर्थिक समस्याएँ आने लगती है। इसलिए सदैव
भोजन जमीन पर बैठकर ही ग्रहण कीजिए। इस प्रकार माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है। जिससे आपके घर में धन वर्षा होने लगती है।    

चौथा उपाय :- भूखों को भोजन करे

किसी भी भूखे व्यक्ति को खाना खिलाना दुनिया का सबसे बड़ा सुख का कार्य होता है और यदि आप इस योग्य है की किसी एक भूखे व्यक्ति को खाना खिला सके। तो आप यह अच्छ कार्य अवश्य करें। ऐसा करने से आपके जीवन के बहुत से कष्ट दूर होते है और साथ ही आपको धन सम्पति की प्राप्ति होती है।
Share on Google Plus

About ravi

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

1 टिप्पणियाँ: